अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की ई-मेल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए। यह ई-मेल कश्मीर के कुछ मीडिया कर्मियों को मंगलवार की शाम को भेजी गई थी। इसके बाद वह बुधवार को गिलानी के घर पर गए थे। गिलानी अपने घर में ही नजरबंद है। अगस्त में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब कश्मीर में इंटरनेट बंद होने के बावजूद गिलानी का ट्विटर अकाउंट सक्रिय था। तब कई कई ट्विट किए जाने की बात सामने आई थी। कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद अलगाववादी गिलानी की प्रेस कांफ्रेंस से संबंधित ई-मेल जब मीडिया कर्मियों को मिली तो इस घटना ने पुलिस को हैरान कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भारत के खिलाफ दुष्‍प्रचार में मशगूल पाकिस्‍तान एक बार फ‍िर अपने नए पैंतरे के साथ सामने आया है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से दुनिया से अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्‍तान अपनी ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस क्रम में उसने अब एक रिटायर्ड पाक सैन्य अफसर की गुमशुदगी की पीछे भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है। उसकी नीयत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसने ढाई साल पुराने इस मामले को उठाते हुए कहा कि इसके पीछे भारत की खुफ‍िया एजेंसियों का हाथ है।


Popular posts
Jammu Kashmir: अलगाववादी गिलानी के ई-मेल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के उड़ाए होश
Hypertension: UP-बिहार समेत 4 राज्यों के लाखों लोगों का स्वास्थ्य खतरे में, रिसर्च में बड़ा खुलासा
राहुल गांधी को मनाने में जुटे कांग्रेस के बड़े नेता, दिनभर चला मेल-मुलाकात का दौर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगी