अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की ई-मेल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए। यह ई-मेल कश्मीर के कुछ मीडिया कर्मियों को मंगलवार की शाम को भेजी गई थी। इसके बाद वह बुधवार को गिलानी के घर पर गए थे। गिलानी अपने घर में ही नजरबंद है।
अगस्त में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब कश्मीर में इंटरनेट बंद होने के बावजूद गिलानी का ट्विटर अकाउंट सक्रिय था। तब कई कई ट्विट किए जाने की बात सामने आई थी। कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद अलगाववादी गिलानी की प्रेस कांफ्रेंस से संबंधित ई-मेल जब मीडिया कर्मियों को मिली तो इस घटना ने पुलिस को हैरान कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।