पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए जाने का प्लान रद्द कर दिया है। ममता ने पत्र लिखकर कहा कि मीडिया रिपोर्ट से उन्हें पता चला कि भाजपा बंगाल में हिंसा में 54 लोगों के मारे जाने का दावा कर रही है, जोकि सरासर झूठ है। एक घंटे पहले आई इन्हीं रिपोर्टों पर उन्होंने पीएम के शपथग्रहण में जाना टाल दिया है। इससे पहले मंगलवार ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने पर हामी भरी थी। पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को शाम 7 बजे होना है। इसमें देश-विदेश के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत को लेकर ममता बनर्जी ने कहा था कि मैंने इस संबंध में दूसरे मुख्यमंत्रियों से बात की है। चूंकि यह एक संवैधानिक शिष्टाचार है इसलिए हमने इसमें जाने का फैसला किया है। मैं वहां जाऊंगी। ममता ने कहा था- मैंने कुछ अन्य मुख्यमंत्रियों से भी बात की और इसमें शिरकत करने का फैसला किया। संविधान के तहत कुछ औपचारिक (सेरेमोनियल) कार्यक्रम होते हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के शपथ-ग्रहण समारोहों के लिए न्योता मिलने पर हम ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की कोशिश करते हैं। 


Popular posts
Jammu Kashmir: अलगाववादी गिलानी के ई-मेल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के उड़ाए होश
अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की ई-मेल ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए। यह ई-मेल कश्मीर के कुछ मीडिया कर्मियों को मंगलवार की शाम को भेजी गई थी। इसके बाद वह बुधवार को गिलानी के घर पर गए थे। गिलानी अपने घर में ही नजरबंद है। अगस्त में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब कश्मीर में इंटरनेट बंद होने के बावजूद गिलानी का ट्विटर अकाउंट सक्रिय था। तब कई कई ट्विट किए जाने की बात सामने आई थी। कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद होने के बावजूद अलगाववादी गिलानी की प्रेस कांफ्रेंस से संबंधित ई-मेल जब मीडिया कर्मियों को मिली तो इस घटना ने पुलिस को हैरान कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Hypertension: UP-बिहार समेत 4 राज्यों के लाखों लोगों का स्वास्थ्य खतरे में, रिसर्च में बड़ा खुलासा
राहुल गांधी को मनाने में जुटे कांग्रेस के बड़े नेता, दिनभर चला मेल-मुलाकात का दौर