पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए जाने का प्लान रद्द कर दिया है। ममता ने पत्र लिखकर कहा कि मीडिया रिपोर्ट से उन्हें पता चला कि भाजपा बंगाल में हिंसा में 54 लोगों के मारे जाने का दावा कर रही है, जोकि सरासर झूठ है। एक घंटे पहले आई इन्हीं रिपोर्टों पर उन्होंने पीएम के शपथग्रहण में जाना टाल दिया है। इससे पहले मंगलवार ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने पर हामी भरी थी। पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को शाम 7 बजे होना है। इसमें देश-विदेश के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत को लेकर ममता बनर्जी ने कहा था कि मैंने इस संबंध में दूसरे मुख्यमंत्रियों से बात की है। चूंकि यह एक संवैधानिक शिष्टाचार है इसलिए हमने इसमें जाने का फैसला किया है। मैं वहां जाऊंगी। ममता ने कहा था- मैंने कुछ अन्य मुख्यमंत्रियों से भी बात की और इसमें शिरकत करने का फैसला किया। संविधान के तहत कुछ औपचारिक (सेरेमोनियल) कार्यक्रम होते हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के शपथ-ग्रहण समारोहों के लिए न्योता मिलने पर हम ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की कोशिश करते हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगी